राजद का नया नारा – “कर लिया है विचार, हमें चाहिए तेजस्वी सरकार”

जदयू द्वारा जारी चुनावी पोस्टर ठीके है नीतीश कुमार का राजद ने जवाब दिया है। पोस्टर जारी कर राजद समर्थकों ने साफ कर दिया है कि वो तेजश्वी को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

बिहार में विधान सभा चुनाव 2020 में होना है, लेकिन चुनाव से एक साल पहले ही बिहार का राजनीतिक तापमान हर बढ़ रहा है। बिहार का राजनीतिक तापमान इन दिनों चुनावी नारों को लेकर बढ़ा हुआ है। जदयू और राजद के बीच अभी से चुनावी नारों को लेकर जंग शुरू हो गई है।

जदयू के जवाब में राजद ने नया नारा दिया है। राजद का नारा है “कर लिया है विचार, हमें चाहिए तेजस्वी सरकार”। बुधवार को राजद के ट्विटर हैंडल से यह नारा ट्वीट किया गया। साथ ही एक कविता भी पोस्ट किया है।

क्यूं न करें विचार, पलटीमार है नीतीश कुमार।जनादेश लूट लिया सरेबाजार, चल रही हैं हवाला-हलाला की सरकार स्थापित हो गया राक्षसराज।क्यूं न करें विचार, कुर्सी के लालची है नीतीश कुमार शराबबंदी में भी मिल रहा शराब चहुँओर फैला दिया व्याभिचार

सोमवार से जदयू और राजद के बीच पोस्टर और नारों की यह जंग शुरू हुई थी। पहल जदयू की ओर से हुई थी। उसने अपने पार्टी ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया था। जिसपर लिखा था “क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार”। इसके जवाब में राजद ने मंगलवार को पोस्टर लगाया। इसमें लिखा था “क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार।”

इसके बाद राजद की ओर से बुधवार को फिर एक नारा कर लिया है विचार, हमें चाहिए तेजस्वी सरकार का स्लोगन जारी किया। पूर्व सांसद अरुण कुमार ने भी जदयू के स्लोगन पर अपनी एक कविता पोस्ट किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *