12 March 2025

RJD कार्यालय में जबरदस्त जश्न, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार पहुंचे एमएलसी सुनील सिंह, भव्य स्वागत

अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि कुछ ही देर पहले राजद कार्यालय में जबरदस्त जश्न मनाया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सदस्यता बहाल होने के बाद एमएलसी सुनील सिंह पहली बार राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पहुंचे थे जहां उनके समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया। ढोल नगाड़े बजाए गए और पटाखे फोड़े गए। एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली मनाई गई। आप कह सकते हैं कि राजद कार्यालय में एक साथ होली और दिवाली का रंग दिख रहा था।

इसके उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुनील कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे साथ नीतीश सरकार द्वारा अन्याय किया गया और जबरदस्ती मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई। इस दौरान लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद के तमाम बड़े नेताओं ने मेरा साथ दिया और प्रोत्साहित करते रहे।

पुष्पा स्टाइल में हाथ घूमा कर उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए वे नीतीश कुमार से डरने वाले नहीं है और नीतीश सरकार के सामने झुकने वाले नहीं है। जब पत्रकारों ने पूछा कि कल से विधानमंडल का बजट सेशन शुरू हो रहा है तो क्या आपका रवैया वैसा ही रहेगा या कुछ बदलाव दिखेगा इस बात पर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ना मैं कल झुका था और न कल झुकूंगा।

वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना था कि नीतीश कुमार की बादशाहत खत्म हो चुकी है बिहार में जिस तरह से कैबिनेट विस्तार कर जदयू की तुलना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को डेढ़ गुना से अधिक पद दिया गया उससे साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में डायरेक्ट लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और राजद के बीच है जदयू का अस्तित्व खत्म हो चुका है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *