छठे चरण के चुनाव में मालामाल हुआ महागठबंधन, सीवान और वैशाली में जीत लगभाग तय

PATNA : छठे चरण के चुनाव में मालामाल हुआ महागठबंधन, सीवान और वैशाली में जीत लगभाग तय लोकसभा चुनाव के छ्ठे चरण में महागठबंधन का वोटर जबरदस्त आक्रमक दिखा। किसी भी हाल में है सांसे बची हुई थी उन्हें वोट दिलाने बूथ पर लाते दिखे । वैशाली ,मोतिहारी और बाल्मिक़ीनगर में सर्वण मतदाताओं में बिखराव दिखा फिर भी आठ लोकसभा में छ्ह पर नीतीश मैजिक का जादू बरकरार रहा जिस वजह से एनडीए का बढ़त दिख रहा है ।

वैशाली रघुवंश बाबू कि जीत पक्की मानी जा रही है सिवान में कुछ भी हो सकता है। वही महराजगंज से पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रभुनाथ सिंह का बेटा पूरे दिन चक्रव्यूह ही तोड़ता रह गया ,रात कि घटना का असर वोटिंग पर भी दिखा वैसे नोटा का असर वैशाली में मजबूत दिख रहा था । बेतिया में एनड़ीए वोटर कि उदासीनता साफ देखने को मिल रहा था पूरी कोशिश के बावजूद भी जब वोटर नहीं निकला तो सासंद खुद मुस्लिम बूथ पर बोकस वोट रोकने पहुंच गये और उसके बाद जो हुआ पता ही है ।

फिर भी एनडीए का वोट ही इतना है कि परिणाम पर कोई प्रभाव पड़ेगा कहना मुश्किल है । बात मोतिहारी कि करे तो भूमिहार ,यादव और मुस्लिम का जोड़ दिखा वही कुशवाहा और सहनी का भी वोट रोलसपा को मिला है फिर भी अखिलेश सिंह का बेटा चुनाव जीत जायेगा कहना मुश्किल है वैसे राधामोहन मोदी नीतीश कि वजह से साँस लेते दिख रहे हैं।

इस फेज में महागठबधन कि बूरी स्थिति के लिए अखिलेश सिंह और तेजस्वी का टिकट वितरण भी कम जिम्मेवार नहीं रहा। वैसे मोदी विरोधी वोटर अंतिम गेंद तक मैंच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दिया ।
लेखक : संतोष सिंह, संपादक, कशिश न्यूज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *