अभी-अभी : राजद-कांग्रेस के बीच टूटा गठबंधन, तेजश्वी ने किया कुशेश्वरस्थान-तारापुर से उम्मीदवार का ऐलान

उप चुनाव में महागठबंधन टूटा।आरजेडी ने कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार शाह को उम्मीदवार बनाया।

बता दें कि कुशेश्‍वरस्‍थान(KushshwarSthan) और तारापुर (Tarapur) विधानसभा सीटों पर जदयू की जीत होती रही है. दरभंगा जिले में कुशेश्‍वरस्‍थान सीट के अस्तित्‍व में आने के बाद से शशिभूषण हजारी इस सीट पर विजयी होते रहे. वे पहली बार BJP के विधायक बने बाद में वे जदयू में शामिल होकर विधायक चुने जाते रहे. वहीं, मुंगेर के तारापुर सीट पर डॉ. मेवालाल चौधरी विधायक बने थे, उनके मंत्री बनने पर भी बिहार में खूब विवाद हुआ था. लेकिन दोनों के निधन के बाद यह सीट खाली हैं.

यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि बीते विधानसभा चुनाव में तारापुर में आरजेडी दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि कुशेश्वरस्थान से महागठबंधन ने कांग्रेस को यहां से टिकट दिया था. कांग्रेस यहां दूसरे स्थान पर रही थी. महागठबंधन में अभी कुशेश्वर स्थान पर कांग्रेस की दावेदारी है तो राजद चाहता है कि दोनों ही सीटें वही लड़े. हालांकि, एक फॉर्मूले पर सहमति बनती दिख रही है कि राजद तारापुर और कांग्रेस कुशेश्वर स्थान पर लड़े. पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है.

निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन के बाद 8 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकेगा. 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापसी की तिथि है. दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि 2 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी. इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, हम पार्टी से संतोष मांझी और वीआईपी से मुकेश सहनी भी मौजूद थे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *