भाजपा में शामिल होंगे पशुपति पारस सहित लोजपा के पांच बागी सांसद, पीएम मोदी से हुई मुलाकात
पटना : इस वक्त की एक बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है. बताया जाता है कि पारस रामविलास गुट के पांच सांसद बहुत जल्द बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इन पांचों सांसद में रामविलास पासवान के भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, प्रिंस राज, मीना सिंह, वीणा देवी और चंदन सिंह का नाम शामिल है. बताया जाता है कि पीएम मोदी से इन सभी नेताओं की मुलाकात हो चुकी है. जेपी नड्डा से भी बात पर लगभग फाइनल हो चुका है. यह सभी लोग अपनी पार्टी का विलय बीजेपी के साथ करने जा रहे हैं. एक तरह से कहा जाए तो जेपी नड्डा उसी फार्मूले पर काम कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि भविष्य में क्षेत्रीय पार्टी का नाम मिट जाएगा. जो लोग बचे हैं वह आज नकल बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

सूत्रों की माने तो चाचा पशुपति पारस की मदद से केंद्र की मोदी सरकार चिराग पासवान को कमजोर करना चाहती है. विगत दिनों बिहार विधानसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान ने बिहार की जनता के सामने जो स्पेस बनाया है उसे मोदी सरकार आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है. वह मानती है कि चिराग पासवान की प्रसिद्धि भविष्य में उनके लिए खतरा बन सकती है
बताते चलें कि कुछ दिन पहले सांसद बिना देवी ने फोटो जारी करते हुए लिखा था कि
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर आज पताही हवाई अड्डा पर नियमित परिचालन जल्द से जल्द शुरू कराने का अनुरोध की।साथ ही संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रस्तावित रेल परियोजनाओं को तेज गति से कराने तथा मुजफ्फरपुर जिले में तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक भी मकान ना बन पाने आदि मुद्दों पर भी माननीय प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकर्षण कराया। साथ में माननीय विधान पार्षद श्री दिनेश प्रसाद सिंह जी उपस्थित रहें।
Narendra Modi Dinesh Prasad Singh PMO Indiaडेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं