पटना पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अगले 9 घंटों के लिए ये रूट रहेंगे बंद

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिवसीय बिहार दौड़े पर है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पटना सहित उनके अन्य कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर प्रशासन मुस्तैद कर दिए गए है। वहीं, इस दौरान पटना के कई रोड़ को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप किसी काम से बाहर निकल रहे है तो जाने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें…

जानिए, पटना में राष्ट्रपति का कार्यक्रम– राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार द्रौपदी मुर्मू बिहार आ रही हैं। 11:25 बजे पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का आगमन है। इसके बाद 11:40 बजे बापू सभागार के लिए प्रस्थान करेंगी। 12 बजे बापू सभागार में आगमन होगा। एक बजे राजभवन के लिए रवाना होगीं। 3:40 बजे राजभवन से तख्त श्री हरिमंदिरजी के लिए प्रस्थान करेंगीं। 4:50 बजे वापस राजभवन आएंगीं।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आने-जाने वाले वाहनों का प्रवेश और निकास गेट नंबर दो से होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जेपी गंगा पथ मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क, ज्ञान भवन, कारगिल चौक की ओर जाने वाले वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ होते हुए आगे जबकि राजापुर पुल से बोरिंग रोड, नेहरू पथ और पुराना बायपास जा सकेंगे।

कारगिल चौक से चिल्ड्रन पार्क की ओर आने वाला मार्ग भी आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। कारगिल चौक से रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड से जा सकेंगे। साथ ही चितकोहरा अनिसाबाद से सचिवालय जाने वाले वाहन गर्दनीबाग फ्लाईओवर के रास्ते हार्डिंग रोड और फुलवारीशरीफ से अनिसाबाद से जाने वाले वाहन पटेल गोलंबर होते हुए नेहरू मार्ग के रास्ते हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से होते हुए जबकि फुलवारी जेल से डुमरा चौकी से जगदेव पथ होते नेहरू पथ पर जा सकेंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक अशोक राजपथ ने पूरब दरवाजा से तख्त श्रीहरि मंदिर साहिब की ओर जाने वाले वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

पटना में राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कहो की गई है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 250 स्ट्रेट से लेकर 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। राष्ट्रपति का काफिला जहा से गुजरेगाव लिंग कर दी गई है। रथ, अटल पण, जेपी गंगा पथ, सर्कुलर रोड, देशरत्न मार्ग में चप्पे पर पुलिस तैनात रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *