लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक, सुशील मोदी ने की थी शिकायत

ट्विटर पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का अकाउंट ट्विटर ने लॉक कर दिया है. आपको बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर टिप्पणी करने के बाद उन्होंने ट्विटर से शिकायत की थी जिसके बाद रोहिणी आचार्य के अकाउंट पर एक्शन लेते हुए उसे लॉक कर दिया गया है. रोहिणी ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

रोहिणी का अकाउंट लॉक होने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये उनपर निशाना साधते हुए लिखा- ‘लालू के परिवार की एक बहुत ही मुखर महिला सदस्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने मेरे खिलाफ अपमानजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए लॉक कर दिया है.’ इसके बाद उन्होंने रोहिणी के ट्वीट को रिपोर्ट किये जाने वाली स्क्रीनशॉट भी शेयर की है.

सुशील मोदी के इन ट्वीट के बाद रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर उनके और बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘वाह क्या achievement है. यही फुर्ती अस्पताल बनाने, एम्बुलेंस, ऑक्सिजन सप्लाई, दवा सप्लाई में ये तात्पर्ता दिखाते तो मेरे साथ-साथ ,मेरा बिहार भी वाह वाही करता आपकी. लेकिन अफ़सोस बेटी-बहनों को आगे करके अपनी नाकामियों को पैतरेबाजी करके महामारी की इस विपदा में मुद्दे से भटका रहें हैं. आप कभी नही सुधर सकते

अगर आपको हमारी पत्रकारिता पसंद आ रही हो तो हमारा आर्थिक मदद करें आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *