रवि किशन पर लालू की बेटी रोहिणी का मजाक, पुराना वीडियो शेयर कर कहा-इनको मिलना चाहिए पद्मश्री

PATNA : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का रवि किशन पर तंज, कहा- मिलना चाहिए पद्मश्री अवार्ड : बिहार की राजनीति पर पैनी निगाह रखने वाली राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अलग-अलग मुद्दों पर अक्सर अपनी टिप्पणी और प्रतिक्रिया देती हैं. इस बार उन्होंने गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी के सासंद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) पर ट्वीट कर तंज कसा है. शनिवार को रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘हम भी वैकुंठ धाम पहुंचाने की कुव्‍वत रखते हैं, हमें भी पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award) मिलना चाहिए.’ रोहिणी ने ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो को शेयर करते हुए यह बातें कही हैं.

दरअसल बारह सेकेंड के इस वीडियो में रवि किशन मंच पर बैठने के दौरान अचानक गिर पड़ते हैं. यह वीडियो किसी कार्यक्रम का है. इसमें बीजेपी के सांसद को मंच पर केसरिया रंग की चादर ओढ़ा कर सम्‍मानित किया जा रहा है. इसके बाद रवि किशन अपनी कुर्सी पर बैठने का प्रयास करते हैं लेकिन वो नीचे गिर जाते हैं.

बता दें कि अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य अक्सर ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार की आलोचना करती हैं. पिछले दिनों उनके और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी के बीच ट्विटर वॉर हुआ था जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे शब्दवाण चलाए थे.

रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी की दूसरे नंबर की बेटी हैं. वो पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. वो जब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं, तब वर्ष 2002 में उनकी शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हो गई थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *