कोर्ट परिसर में बम विस्फोट, रोहिणी अदालत में बम वि’स्फोट, नायब कोर्ट घा’यल

कम तीव्रता का था विस्फोटक : दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोटक कम तीव्रता का था। धमाके के बाद पूरे कोर्ट परिसर को घेरकर डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी ली गई। एफएसएल और एनएसजी की टीमों ने विस्फोटक को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इसे आतंकी घटना मानने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर बम धमाके कीजांच स्पेशल सेल को सौंप दी है।

रोहिणी कोर्ट में गुरुवार को बम विस्फोट से हड़कंप मच गया। विस्फोट की चपेट में आने से वहां खड़े नायब कोर्ट घायल हो गए। बम टिफिन में रखा था। वारदात के बाद पुलिस, स्पेशल सेल, एनआईए और एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं। वारदात में शामिल शख्स का पता नहीं चल सका है। करीब सवा दो महीने में रोहिणी कोर्ट की सुरक्षा में यह दूसरी चूक है।

कोर्ट संख्या 102 में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुकदमे की सुनवाई करते हैं। गुरुवार को सुनवाई के लिए कमरे में लोग जमा हो रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे धमाका हो गया और इसकी चपेट में आने से नायब कोर्ट राजीव कुमार घायल हो गए। उन्हें बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। बम एक लैपटॉप बैग में टिफिन के भीतर रखा गया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *