नवयुगा कंपनी का निकला दिवाला, पैसे के अभाव में रुका पटना गंगा पथ का काम, प्रोजेक्ट लटका

PATNA ; जिस नवयुगा कंपनी को गंगा पथ का काम मिला, उसके पास न पैसे न संसाधन, प्रोजेक्ट फंसा कंपनी के पास पाइलिंग के लिए स्टील भी नहीं है- 715 करोड़ देने के बावजूद निवेश नहीं कर रही है

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा पथ वे का काम अटक गया है. जिस नवयुगा कंंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को गंगा पथ का काम दिया गया था, वह दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गयी है. कंपनी के पास पैसे नहीं है और न ही संसाधन, इसके कारण गंगा पथ का निर्माण पूरा होने में अभी और लंबा समय लग सकता है. बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड ने नवयुगा के साथ 1777.37 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट किया था. इसमें से 715 करोड़ रुपये का भुगतान भी कंपनी को किया गया है, बावजूद इसके 25 फीसदी ही काम पूरा हो सका है. पथ विकास निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक नवयुगा इस प्रोजेक्ट में पिछले एक साल से निवेश नहीं कर पा रही है. स्थिति यह हो गयी है कि गंगा में पाइलिंग करने के लिए कंपनी के पास स्टील तक नहीं है. जबकि यह काम बहुत जरूरी है. अब पथ विकास निगम ने हार कर नया टेंडर करने का फैसला किया है.

कंपनी को बैंक नहीं दे रहा लेटर ऑफ क्रेडिट
जब प्रभात खबर ने इसकी पड़ताल की तो चला कि नवयुगा कंपनी बैंकों से लेटर ऑफ क्रेडिट लेकर काम करती थी. नीरव मोदी प्रकरण के बाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नयी नीति बनायी है. इसके मुताबिक अब एलओसी पर बड़े कर्ज नहीं दिये जा रहेे हैं. इसके कारण नवयुगा के देश भर में कई प्रोजेक्ट्स रुके पड़े हैं. इस खबर पर कंपनी मीडिया को अपना पक्ष देने से भी कतरा रही है. प्रभात खबर ने कंपनी का पक्ष लेने के लिए उसके हैदराबाद मुख्यालय के साथ ही पाटलिपुत्र स्थित स्थानीय कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हम केवल एकाउंट का काम देख रहे हैं. कंपनी के बिहार प्रोजेक्ट मैनेजर वासु से उनके नंबर 9162227179 पर कई बार फोन करने के साथ ही एसएमएस किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

कांट्रैक्टर की फाइनेंसियल स्थिति ठीक नहीं: सीजीएम
गंगा पथ के कांट्रैक्टर की फाइनेंसियल स्थिति ठीक नहीं है इसी कारण से प्रोजेक्ट की गति धीमी है. हम इसका विकल्प तलाश रहे हैं. कुछ हिस्सों के काम का फिर से टेंडर किया जा रहा है. इस साल जेपी सेतु से लेकर एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक सड़क का उद्घाटन कर देंगे.
-संजय कुमार, चीफ जेनरल मैनेजर, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड.

गंगा पथ परियोजना:-कहां से कहां तक: दीघा से दीदारगंज तक, -कुल लंबाई : 20.5 किमी,-कुल लागत: 3390 करोड़ रुपये,-काम शुरू हुआ: 23.08.2013, -काम पूरा होना था: दिसंबर 2019, -सिविल वर्क: नवयुगा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि, -सुपरविजन: एइ कॉम रोडिक कंस्लटेंट्स प्रा. लि.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *