रोसड़ा-बेगूसराय रोड पर बस-बोलेरो में टक्कर, मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहीं 4 छात्राओं की मौ’त

बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में मंगलवार की देर शाम मैट्रिक की चार परीक्षार्थी की मौ/त हो गई, जबकि चार छात्राएं घा/यल हो गईं। टक्कर में बोलेरो दो भागों में बंट गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी व घटनास्थल पर हंगामा किया। घटना बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर सागी इस्माइल जीरो माइल के समीप की है। सभी छात्राएं रोसड़ा से परीक्षा देकर वापस आ रही थी। मृ/तकों में सबीना खातून, नगमा खातून तथा तमन्ना खातून शामिल हैं। चौथी छात्रा की पहचान नहीं हो पाई है। सभी छात्राएं बिथान के उजान गांव की रहने वाली हैं।

हादसे के बाद सागी चौक इस्माइला जीरो माइल पर लंबा जाम लग गया है। घटना से नाराज लोगों ने बस में आ/ग लगा दी। घा/यलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस बल को भेजा गया है। अभी तक चार छात्राओं की मौ/त हो जाने की सूचना मिली है। नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव से एक बोलेरो किराए पर लेकर छात्राएं मैट्रिक परीक्षा देने रोसरा आईं हुई थीं। मंगलवार की शाम परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्राएं ड्राइवर के साथ बोलेरो पर सवार होकर अपने घर एसएस-55 होते हुए लौट रही थीं। शाम को उनकी बोलेरो जैसे ही सागी चौक इस्माइला जीरो माइल के नजदीक पहुंची कि बेगूसराय से रोसरा आ रही मार्को पोलो कंपनी की यात्री बस से भिड़ गई। हादसे में बोलेरो पर सवार चार छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौ/त हो गई।

वहीं ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यात्री बस पर सवार दर्जनभर यात्री भी गंभीर रूप से घा/यल हैं। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर घा/यलों को देखभाल करते रहे। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। इसी बीच हादसे से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी। यात्री एवं आसपास के ग्रामीण यत्र तत्र पड़े छात्राओं के शव को देखकर हतप्रभ थे। हादसे के बाद सड़क पर आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *