Royal Enfield Hunter 350 क्लासिक बाइक को आसान किस्तों में बनाये अपना, जाने पूरी डिटेल

By Roshni

Published on:

Royal Enfield Hunter 350

क्लासिक बाइक का सपना तो हर नौजवान लड़के का रहता हैं। लेकिन पैसो की कमी कही न कही गाड़ी खरीदने से रोकती हैं। लेकिन अगर आप भी Royal Enfield Hunter 350 जैसी शानदार क्लासिक मॉडल को अपना बनाना चाहते हैं और पैसो की कमी है तो टेंशन मत लजिए क्युकी आज हम आपको इस पर मिलने वाला आसान EMI प्लान बताने वाली हैं जिससे आप इसे आसान किस्तों में अपना बना पाएगे।

Royal Enfield Hunter 350 का डिजाइन मॉडर्न और क्लासिक दोनों है। यह बाइक रेट्रो और स्पोर्टी लुक का मिक्स है। बाइक का साइज कॉम्पैक्ट है जो शहर में चलाने में आसान है। इसमें अलग अलग कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है।

Royal Enfield Hunter इंजन परफॉरमेंस

इस बाइक में 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क पैदा करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक शहर और हाईवे दोनों के लिए अच्छी है। इंजन की थ्रोट रेस्पॉन्स बहुत अच्छी है। वाइब्रेशन कम होने से लंबी राइड में आराम मिलता है।

यह भी पढ़े – बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार MG Windsor का नया मॉडल हैं शानदार, 450km तक हैं रेंज जाने कीमत

Royal Enfield Hunter माइलेज

Hunter 350 का माइलेज की बात की जाये तो इसमें 35 kmpl तक माइलेज मिल जाता है। यह माइलेज इसके इंजन साइज के हिसाब से अच्छा है। पेट्रोल खर्च कम होने से यह डेली यूज के लिए परफेक्ट है।

Royal Enfield Hunter फीचर्स

Royal Enfield Hunter 350 में हमे काफी बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं। इसमें हमे सेमि डिजिटल कंसोल मिल जाता है जो की एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आता है जिससे क्लासिक फील बना रहता हैं। बाइक में डिस्क ब्रेकिंग की सुविधा मिल जाती है जिसमे ABS जैसे फीचर्स और भी सेफ्टी बढ़ा देते हैं। एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप भी दिया गया है। बाइक का वजन हल्का होने से सँभालने में आसान है।

यह भी पढ़े – Royal Enfield Bullet 350 फिर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक बाइक, देखें खबर

Royal Enfield Hunter की कीमत और EMI

Hunter 350 का ऑन रोड प्राइस 1.75 लाख रुपये पड़ता है। अगर आप सिर्फ 20,000 रुपये डाउन पेमेंट कर 5 साल के लोन (9% ब्याज दर) पर EMI बनाते है तो लगभग 3,000 रुपये प्रति महीने की क़िस्त आती है। ऐसा करके आप इस क्लासिक बाइक को आसान किस्तों में अपना बना सकते है। Royal Enfield Hunter 350 एक बेहतरीन बाइक है। यह शहर और हाईवे दोनों के लिए अच्छी है। अगर आप 300-400cc सेगमेंट में बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।