19 March 2025

RPF जवान रीना को सलाम, यात्रियों को कुंभ जाने में ना हो परेशानी, बच्चे को लेकर कर रही ड्यूटी

RPF jawan Reena salute, passengers do not have trouble going to Kumbh, doing duty with the child
RPF jawan Reena salute, passengers do not have trouble going to Kumbh, doing duty with the child

PATNA (RPF jawan Reena salute, passengers do not have trouble going to Kumbh, doing duty with the child) : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के एक दिन बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रही है। सभी सुरक्षा अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल अपनी जिम्मेदारी और मातृत्व के बीच संतुलन बनाती नजर आ रही है।

आरपीएफ कांस्टेबल रीना को रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने एक वर्षीय बच्चे को गोद में लिए हुए भीड़ प्रबंधन का कार्य करते देखा गया। उनकी लगन को देखकर कई यात्रियों ने सम्मान स्वरूप उन्हें सलामी दी।बताते चले कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की अचानक भीड़ उमड़ने के कारण भगदड़ मच गई।रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों की अचानक संख्या बढ़ने से ‘घबराहट’ पैदा हो गई, जिसके कारण ‘अभूतपूर्व भीड़ की स्थिति’ के कारण यात्री बेहोश हो गए।

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेन के लिए अंतिम समय में प्लेटफार्म परिवर्तन की घोषणा से अफरातफरी मच गई, लेकिन रेलवे ने ऐसे किसी भी दावे से इनकार किया है।दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली एक अन्य विशेष ट्रेन – प्रयागराज स्पेशल – के प्लेटफार्म नंबर 16 पर आने से प्लेटफार्म नंबर 14 पर विशेष ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री भ्रमित हो गए।

पुलिस ने कहा, “प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म 16 पर आने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच सके, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिसके कारण भगदड़ मच गई।” इसके अतिरिक्त, चार अन्य ट्रेनें प्रयागराज की ओर जा रही थीं, जिनमें से तीन देरी से चल रही थीं, जिससे अप्रत्याशित भीड़भाड़ हो गई।”

रेलवे ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है, जिसमें उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार शामिल हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *