दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए बिहार सरकार की सौगात, अनुपूरक बजट में 121 करोड़ रुपए का प्रावधान

पटना: दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 121 करोड़ रुपए और पटना मेट्रो के लिए 50 करोड़ रुपए देगी बिहार सरकार। यह राशि इस वर्ष इन योजनाओं के लिए अतिरिक्त राशि होगी, जिससे इस वर्ष काम हो सकेगा।

शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वर्ष 2019-20 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें दरभंगा एयरपोर्ट और पटना मेट्रो के अलावा 24 अन्य योजनाओं के लिए 14330 करोड़ का प्रावधान किया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट, इसमें पांचवीं सबसे बड़ी योजना है।

बता दें दरभंगा एयरपोर्ट का काम लंबे समय से चल रहा है लेकिन अबतक इसके शुरू होने को लेकर संशय बना हुआ है। इस राशि से एयरपोर्ट के कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। वहीं पटना मेट्रो का काम शीघ्र शुरू होने वाला है। सरकार की इस पहल से पटना मेट्रो को पटरी पर लाने की जमीनी कसरत और आगे बढ़ेगी।

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ानों का परिचालन शीघ्र शुरू करने की कोशिश की जा रही है। ‘हम सभी पक्षों को इस संबंध में शेष कार्यों को पूरा करने करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि इसका परिचालन यथाशीघ्र शुरू हो जाए।’ इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने दरभंगा हवाईअड्डा पर समूचे टर्मिनल भवन निर्माण का कार्य और हवाईपट्टी को मजबूत करने का कार्य अपने हाथों में लिया है। इसकी लागत 76 करोड़ रुपये है। उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने 31 एकड़ भूमि अब तक इस उद्देश्य के लिए नहीं सौंपी है।

बता दें कि दिसंबर में 2018 में डीएम ने बताया था कि 31 एकड़ में स्थायी टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया चल रही है। लेकिन अबतक यह नहीं हो स्का है। इससे उत्तर बिहार के लोगों में मायूसी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *