गैस सिलेंडर हुआ महंगा, 50 रुपए बढ़ा दाम, पांच राज्यों के चुनाव के बाद पहली बार हुई बढोत्तरी

घरेलू एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, यहां देखें आज के रेट्स, सब्‍स‍िडी को लेकर जानें ये बात : आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है. 22 मार्च को यानी आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 50 रुपये महंगा हो गया है. यहां चर्चा कर दें कि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से कीमत में पिछले कई महीनों से राहत मिल रही थी. यदि आपको याद हो तो अंतिम बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे.

कितनी हो गई कीमत : मंगलवार यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो चुकी है. पहले यह 899.50 रुपये में लोगों को मिल जाती थी. कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर नजर डालें तो यहां 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी जो अब बढ़कर 976 रुपये हो गई है. इसी तरह लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये 22 मार्च से हो गई है. पटना की बात करें तो यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है.

एक तारीख को होती है समीक्षा : यहां चर्चा कर दें कि हर महीने की एक तारीख को इसकी समीक्षा की जाती है. लेकिन इस बार महीने के अंतिम में ही इसे लेकर फैसला ले लिया गया. समीक्षाके बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *