डीजीपी बनते देरी आर एस भट्टी ने अपराधियों को किया सावधान, कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे

किसी भी अपराधी को बख्शेंगे नहीं डीजीपी : बिहार के नए डीजीपी आर एस भट्टी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. भव्य समारोह में पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को विधिवत विदाई समारोह देकर सम्मानित किया गया. आर एस भट्टी देर शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पटना के एसएसपी मानव सिंह ढिल्लों सहित पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीजीपी एक्शन में दिखे। कहा कि जिस भी तरह की चुनौतियां हैं, उनका सामना मुस्तैदी से करेंगे। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों को भयमुक्त माहौल का वादा किया है।

कहा कि अपराध की रोकथाम का हर संभव प्रयास करेंगे। डीजीपी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की मौजूदा विधि-व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने जहरीली शराबकांड समेत तमाम आपराधिक घटनाओं के साथ ही कुख्यात अपराधियों के बारे में जानकारी ली। वह जल्द अहम निर्देश जारी करेंगे। इससे पहले शाम करीब 7 बजे वह कोलकाता से पटना पहुंचे। रात 8 बजे पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पहुंच तत्कालीन डीजीपी एसके सिंघल से पदभार ग्रहण किया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *