आरएसएस अब कपल को तुरंत संतान पैदा करने के लिए करेगा प्रेरित

पटना : हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आर्मी स्कूल खोलने की घोषणा की थी। ताकि बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाकर उन्हें सेना में जाने की ट्रेनिंग दी जा सके। अब आरएसएस नवविवाहिताओं को शादी के तुरंत बाद संतान पैदा करने के लिए प्रेरित करेगा। दरअसल, आरएसएस ने एक कार्यक्रम के लिए पेंफलेट छपवाया है, जिसमें यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया है कि आरएसएस के कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सकों को भी बुलाया गया है, जो कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को उत्तम संतान को लेकर सलाह देंगे। कार्यक्रम के आयोजक मनोज मासुरकर ने बताया कि वर्तमान में नई जोड़ियां अपने कॅरियर को ध्यान में रखते हुए संतान पैदा करने के लिए फैसले को टाल देते हैं। इससे बाद में महिला को गर्भधारण में दिक्कते आतीं हैं। कई बार मां और बच्चे का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। दरअसल, आरएसएस ठाणे जिले के कलावा में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसमें 20 नवविवाहित जोड़ों को ये ट्रेनिंग दी जाएगी।

संघ के पूर्व में किए गए कुछ काम : ऐसा माना जाता है कि संघ ने देश की आजादी से पहले से अब तक कई ऐसे काम किए हैं, जिससे समाज को लाभ पहुंचा है। बीबीसी की खबर के अनुसार 1971 में ओडिशा में आए भयंकर चक्रवात से लेकर भोपाल गैस त्रासदी, 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों, गुजरात के भूकंप, सुनामी का प्रलय, उत्तराखंड की बाढ़, कारगिल युद्ध के घायलों आदि की संघ कार्यकर्ताओं ने सेवा की है और राहत व बचाव कार्य चलाए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *