अनुच्छेद 370 हटने पर चंडीगढ़ में बवाल, एबीवीपी और एसएफएस सदस्य भिड़े

पटना : 5 अगस्त यानी सोमवार का दिन जम्मू-कश्मीर ही नहीं पूरे देश में ऐतिहासिक तिथि बन गया है। इस दिन जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को भारत सरकार ने हटा दिया है। सोमवार की सुबह से ही इस आदेश को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है, वहीं जम्मू-कश्मीर समेत कुछ जगहों पर बवाल भी मचा है। या यूं कहें कि केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में लोग हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है चंडीगढ़ में, जहां पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कैंपस में छात्रों में हाथापाई हुई। गौरतलब है कि कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के फैसले के पक्ष में जश्न मना रहे तो जो एसएफएस के कार्यकर्ताओं को नगावारा गुजरा, इतने में दोनों तरह हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक करीब आधे घंटे लग गए दोनों को छात्र गुटों को समझाने और शांत कराने में।

जम्मू-कश्मीर में सेना की बढ़ा दी गई है तैनाती : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के पूर्व से केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है। एयरफोर्स और आर्मी हाईअलर्ट पर है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *