मुजफ्फरपुर में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद बवाल, पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े, मौके पर पहुंची 4 थानों की पुलिस

मुजफ्फरपुर में शनिवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। वजह वल्ड कप में भारत की जीत पर पटाखा फोड़ना था। जश्न मनाने को दौरान यह मारपीट हुई, जिसमें जमकर रोड़ेबाजी भी की गई। मामला इतना गंभीर हो गया है कि 4 थाने की पुलिस को मौके पर आना पड़ा। तब जाकर लोगों को शांत कराया गया। मामला जिले के पुरानी गुदरी रोड की है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच खेला गया। जहां शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने जीत हासिल की। अगर विश्व कप इतिहास की बात करें तो भारत की पाकिस्तान पर ये 8वीं जीत थी।

ऐसे में देश भर में जश्न का माहौल था। ऐसा ही कुछ माहौल मुजफ्फरपुर जिले के पुरानी गुदरी इलाके में थे। लोग इतने उत्साहित थे कि वह सड़क पर पटाखा फोड़ने लगे। तभी दूसरे पक्ष द्वारा रोकने को कहा गया। इस बात से आक्रोशित होकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के साथ रोड़ेबाजी भी की गई। बाद में सूचना मिलने पर नगर, मिठनपुरा और सिकंदरपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। तब जाकर माहौल को शांत कराया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *