अग्निवीर बनना हुआ मुश्किल, मोदी सरकार ने बदला नियम, अब एंट्रेंस परीक्षा के बाद होगा फिजिकल

अग्निवीर बहाली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निवीर में बहाल होने वाले युवाओं के लिए नया नियम बनाया है. आसान भाषा में कहा जाए तो मोदी सरकार ने सेना में बहाली को ही लेकर नया बदलाव किया है. इसके तहत अब पहले इंट्रेंस एग्जाम होगा फिर छात्रों का फिजिकल लिया जाएगा. पहले के नियम के अनुसार फिजिकल पास करने वाले युवाओं से लिखित परीक्षा लिया जाता था. भारतीय सेना की ओर से इस बदलाव को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

इसमें कहा गया है कि पहले इंडियन आर्मी वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा देना होगा. हॉट लिस्ट होने पर उम्मीदवारों को संबंधित सेना भर्ती कार्यालय से पत्र भेजकर शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. तीसरे चरण में अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा. इसके बाद युवाओं को सेना में बहाल किया जाएगा.

बताते चलें कि बहुत जल्द दानापुर में अग्निवीर को लेकर बहाली होने वाली है. भर्ती निदेशक कर्नल करण नेता ने बताया कि इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन 15 मार्च से लेकर 23 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. युवाओं को या तो मैट्रिक सर्टिफिकेट के अनुसार या आधार कार्ड के अनुसार पंजीकरण कराना होगा.

सेना की ओर से कहा गया है कि भारत में कुल 176 स्थानों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा सेंटर के लिए छात्रों को पांच स्थानों का विकल्प दिया गया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *