बिना मास्क के नहीं मिलेगा पंप पर पेट्रोल और डीजल, बिहार सहित पूरे देश में लागू हुआ नियम

कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में जंग जारी है। लॉकडाउन के साथ ही मास्क पहनने पर सख्ती बरती जा रही है। अब देश में मास्क पहनना अनिवार्य करने वाले ओडिशा में यह नियम भी लागू कर दिया गया है कि जो लोग मास्क पहनकर नहीं आएंगे, उन्हें किसी पम्प से Petrol या Diesel नहीं दिया जाएगा। पेट्रोलियम डीलर संघ का मानना है कि लोगों को कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचाना है तो ऐसे सख्त फैसले लेने होंगे।

राजधानी पटना में अगर पेट्रोल और डीजल लेना है तो अब वाहन चलाने वालों को मास्क लगाना होगा। पटना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि वह बिना मास्क वाले ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल नहीं देंगे। सीएनजी डिलीवरी के मामले में भी नियम लागू रहेगा। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है राजधानी पटना में अभी भी ज्यादातर लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है लिहाजा अब पटना में भी इस पर हल्दी लगी है लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह फैसला किया है। राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों पर आज यानी रविवार से नियम लागू कर दिया गया है। तो अगर आप भी किसी जरूरी काम से निकले हैं और अपनी गाड़ी में पेट्रोल, डीजल या सीएनजी लेना चाहते हैं तो मास्क लगाकर जरूर जाइए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *