पटना एयरपोर्ट पर बदला नियम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जूते खुलवाकर हुई यात्रियों की जांच

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार सुबह से ही विशेष चौकसी दिखी। विमानों के समय से तीन घंटे पहले ही यात्रियों को परिसर में बुलाया गया ताकि सुरक्षा जांच के दौरान पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही यात्रियों को विमानों में बोर्डिंग के लिए भेजा जा सके।

30 दिसंबर तक विजिटर्स के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। एयरपोर्ट परिसरमें बिना आईडी कार्ड के किसी भी तरह के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।एयरपोर्ट पर नाका के पास पहुंचने वाले वाहनों की रैंडम चेकिंग दिनभर चलती रही। दस में तीन वाहनों की औचक जांच की गई। सघन चेकिंग व्यवस्था से एयरपोर्ट जाने वाले प्रवेश के रास्ते कीसीआईएसएफ के जवानों की संख्या भी परिसर में बढ़ा दी गई है |

रनवे की चहारदीवारी से लेकर पाकिंग परिसर तक चप्पे-चप्पे पर जवान अलर्ट हैं। डॉग स्क्वॉयड भी दिनभर परिसर में सतर्क दिखा। सुरक्षा जांच के दौरान हैंड बैगेज की स्कैनर से जांच के बाद भी बैग को खोलकरफिजिकल चेकिंग की जाती रही। सड़क पर जाम सा नजारा दिखा। टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के बाद यात्रियों की औचक जांच भी चलती रही। सबसे ज्यादा सख्ती सुरक्षा जांच एरिया के प्रवेश के दौरान दिखी, जहां यात्रियों के जूते खुलवाकर पूरे शरीर की जांच की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *