ट्रेन यात्रा रद्द होने पर आप अपना रिजर्वेशन दूसरे को ट्रांसफर कर सकते हैं, जानिए रेलवे का नया नियम

नई दिल्ली 23 अप्रैल 2023 : बिहार सहित देश भर में रोज लाखों करोड़ों लोग रेल से यात्रा करते हैं. कोई एसी थ्री टायर में सफर करता है तो कोई एसी 2 टायर में. कोई मित्र का टिकट कटता है तो कोई जनरल का टिकट. सीट कंफर्म पाने के लिए लोग 4 महीने पहले से ही टिकट कटा लेते हैं. गर्मी की छुट्टी हो या होली का पर्व. दुर्गा पूजा हो या दिवाली छठ. टिकट मिलने में परेशानी ना हो इसलिए लोग कई महीनों पहले ही अपना टिकट बुक करवा लेते है . लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लोग टिकट तो कंफर्म करवा लेते हैं लेकिन जाने से कुछ दिन पहले उनका प्लान बदल जाता है और उन्हें टिकट कैंसिल करवाना होता है.

वर्तमान समय की बात करें तो रेलवे के नियम के अनुसार सफर से 24 घंटे पहले टिकट रद्द करवाने पर आपके आधे से अधिक पैसे कट जाते हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक जानकारी लेकर आए हैं. इस खबर को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कंफर्म रिजर्वेशन टिकट को भी दूसरों के हाथों ट्रांसफर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि रेलवे के नियम के अनुसार कैसे आप अपना टिकट किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं…

लोगों का सबसे पहला सवाल होता है कि क्या रिजर्वेशन टिकट को दूसरों को ट्रांसफर किया जा सकता है यह जान लीजिए कि यहां रिजर्व टिकट किसी और को ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन आप हर किसी को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं जिस आदमी के साथ आपका पारिवारिक संबंध है आप सिर्फ उसी को अपना कंफर्म टिकट दे सकते हैं. टिकट पर वह आदमी आसानी से सफर कर सकेगा और टीटी उससे जुर्माना भी नहीं वसूल करेगा.

दूसरा सवाल की टिकट ट्रांसफर करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है. सफर के दौरान पीपी द्वारा मांगे जाने पर जिस आदमी के नाम का टिकट है उसके डॉक्यूमेंट और जिसे ट्रांसफर किया गया है उसके डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे. दोनों डॉक्यूमेंट से साबित होना चाहिए कि उन दोनों के बीच पारिवारिक संबंध है. अगर ऐसा होता है तो रास्ते में आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

कई लोगों का कहना है कि क्या ऑनलाइन टिकट ट्रांसफर किया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि ऑनलाइन टिकट ट्रांसफर संभव नहीं है यह सिर्फ ऑफलाइन सुविधा है.

टिकट ट्रांसफर के लिए कौन-कौन से स्टेप आपको अपनाने होंगे तो वह भी हम आपको बता देते हैं.

  1. आपको अपने टिकट का प्रिंट आउट लेना होगा।
  2. इसे नजदीकी टिकट काउंटर पर लेकर जाएं।
  3. अपने साथ सारे जरूरी डॉक्यूमेंट भी ले जाएं।
  4. काउंटर पर ही ट्रांसफर का एप्लीकेशन दें।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *