होली के बाद अब दिल्‍ली-मुंबई लौटने लगे लोग, सभी ट्रेनें हाउसफुल, भीड़ बेकाबू

Patna: होली के बाद अब ट्रेनों में बिहार से दिल्‍ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में रोजी-रोजगार पर लौटने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पटना जंक्शन समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर ऐसा ही नजारा है. बिहार से बड़े शहरों को जाने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल हैं. बेकाबू होती भीड़ को देखते हुए स्‍टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है.

पटना जंक्‍शन से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, एलटीटी सुपरफास्ट, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस एवं जनसाधारण एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. पाटलिपुत्र जंक्‍शन से होकर गुजरने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी, गुवाहाटी राजधानी, संघमित्रा एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों में भी भीड़ का यही हाल है. रिजर्वेशन वाले यात्रियों को कतारों में खड़ा कर बोगियों में प्रवेश दिलाया जा रहा है.

Image result for rush in train

तो वहीं जनरल बोगियों में प्रवेश के लिए यात्रियों को बोर्डिंग पास निर्गत किया जा रहा था. जनरल बोगियों में सवार होने वाले यात्रियों की सीसीटीवी कैमर से खास निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम को पल-पल की सूचना भेजी जा रही है. यही हाल पूरे राज्‍य का है.

ऐसे में पटना जंक्शन, दानापुर स्‍टेशन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर्स खोले गए हैं. यात्रियों से सुपरफास्ट के नाम पर अधिक वसूली न हो, इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही पटना की बात करें तो बिहार की राजधानी होने के कारण यहां आने वालों की भीड़ भी कम नहीं है. सरकारी दफ्तरों के खुलने के कारण दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में होली मनाने गए लोग लौट रहे हैं. इस कारण पटना होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ सवारी गाडिय़ों में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *