रूस के प्रधानमंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, पुतिन से कहा…

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कहा है कि वह सेल्फ आइसोलेशन में जा रहे हैं. अब रूस के फर्स्ट डिप्टी प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव अस्थाई तौर पर मिशुस्तीन के पद पर काम करेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री मिशुस्तीन ने कहा है कि वह गंभीर मसलों पर निर्णय के लिए संपर्क में रहेंगे.

मालूम हो कि 54 वर्षीय मिखाइल मिशुस्तीन जनवरी में ही प्रधानमंत्री बने हैं. मिखाइल मिशुस्तीन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ठीक होकर जल्द ही रूस की अर्थव्यवस्था, जिसे महामारी के चलते नुकसान पहुंचा है, को मजबूत करने के लिए फिर से काम करेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *