हिंदू साधू का क्रिसमस पर फोटो वायरल, माथे पर तिलक लगाकर कहा—हैप्पी क्रिसमस

कोविड को लेकर चर्चों में की जाएगी विशेष प्रार्थना : कोरोना संक्रमण का असर क्रिसमस पर भी दिखाई दे रहा है। गिरजाघर के अंदर फादर कोविड को लेकर विशेष प्रार्थना करेंगे, जिससे कोविड-19 पर रोक लगने के साथ वैक्सीन बनने में तेजी आ सके। गिरजाघर में 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी। क्चर्च को खूब अच्छी तरह से सजाया गया है। इस संबंध में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव एसके लॉरेंस ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। ईसाई समुदाय के धर्मगुरुओं ने बैठक कर क्रिसमस और गिरजाघर में होने वाले प्रार्थना के बारे में निर्णय लिया। चर्च में 24 दिसंबर को मध्य रात्रि में होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। 25 दिसंबर को क्रिसमस पर सुबह साढ़े 6 बजे पहला तथा साढ़े आठ बजे दूसरा मास (मिस्सा) होगा। इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। क्रिसमस डे के एक दिन पहले 24 दिसंबर की शाम को कैथलिक चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया।

संजय गांधी जैविक उद्यान, ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, शिवाजी पार्क, गोलघर पार्क सहित पटना के करीब 35 पार्कों में शहर वासी क्रिसमस डे पर मस्ती करेंगे। इसको लेकर सुबह 4.00 बजे से इंतजाम शुरू हो जाएगा। दर्शक करीब आठ माह बाद पार्क में मस्ती करने के लिए पहुंचेंगे। जू और इको पार्क में सुबह से दोपहर तक बच्चों को सांता क्लॉज के हाथों से टॉफी भी मिलेगा। इतना ही नहीं पार्क में गुब्बारा भी रहेगा। जू सहित अन्य पार्कों में 25 दिसंबर को टिकट दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। शुल्क सामान्य दिनों जैसा ही है। जू और पार्क में किसी तरह के कोई विवाद न हो इसके लिए पर्याप्त फॉरेस्ट गार्ड के साथ-साथ स्थानीय थाना पुलिस की निगरानी रहेंगी। जू और पार्क में फॉरेस्ट गार्ड टिकट काउंटर से लेकर विभिन्न जगहों पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पार्क के कर्मियों को वॉकी टॉकी सेट दिया गया है। फॉरेस्ट गार्ड सहित अन्य कर्मचारी पार्क और जू में चौकस रहेंगे।

पटना जू में चार और ईको पार्क में रहेगा अतिरिक्त छह काउंटर
पटना जू और इको पार्क में अतिरिक्त टिकट काउंटर बने हैं। पटना जू में गेट नंबर एक और दो के पास दो-दो अतिरिक्त काउंटर के साथ कुल 8 काउंटर होंगे। वहीं इको पार्क तीनों गेट के पास काउंटर के अलावा छह अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गई है। यहां कुल 14 टिकट काउंटर रहेंगे।

महागिरजाघर पादरी की हवेली चर्च में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। संध्या उपासना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। चर्च में प्रभु यीशु के जन्म पर धार्मिक अनुष्ठान हुए। मिस्सा बलिदान पूजा व विशेष प्रार्थना हुई। चर्च में घंटी व कैरोल की धुन बजने लगी। प्रभु यीशु के बालक के रूप में जन्म लेने के अवसर पर भक्तिमय गीत गायन किया। ग्लोरिया गाया गया। दूत सेना स्वर्ग से उतर के…, खुशी मनाओ गाओ रे गीत, जन्मा है यीशु राजा … चुप है चंदा चुप है तारे जैसे करोल गीत गाए गए। चरणी गौशाला में पल्ली पुरोहित फादर ललित बारा ने बलिदान पूजा अनुष्ठान कराया। इसके बाद घंटी व कैरोल की धुन के बीच बालक यीशु के प्रतिक चिह्न लिए चरणि गौशाला से चर्च में पहुंचे। यहां संस्कार रोशनी का प्रकाश व विशेष प्रार्थना हुई।

इस मौके पर फादर ललित बारा ने प्रभु यीशु का संदेश सुनाया।प्रभु यीशु का संदेश मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है। फादर ने बताया कि प्रभु ने प्रेम, करुणा, व आपसी सौहार्द का संदेश दिया है क्रिसमस का पर्व शांति भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है। फादर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह भी बलिदान पूजा होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए चर्च में कैंडल जलाने के लिए आम लोगों के प्रवेश पर शुक्रवार को रोक रहेगी। ठंड को देखते हुए रात दस बजे तक बजे सभी कार्यक्रम समाप्त कर दिए गए। इस मौके पर चर्च के सहायक फादर प्रवीण लोबो,प्रदीप सोरंग,के अलावे माता सहायिका व मदर टेरेसा की सिस्टर उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *