शहाबुद्दीन की बेटी की आज आएगी बारात, देश भर से बुलाए गए 500 कारीगर, परोसे जाएंगे 30 आइटम

शहाबुद्दीन की बेटी की आज आएगी बारात: बिहार के अलावा UP, कोलकाता और झारखंड से बुलाए गए 500 कारीगर, दावत में परोसे जाएंगे 30 आइटम

सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आज मोतीहारी से बारात आएगी। शादी में दावत में अतिथियों को 30 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें शाही बिरयानी, शाही कबाब, हैदराबादी बिरयानी, शाही पनीर, शाही टीक्का, लखनवी टीक्का, हैदराबादी आलू बुखारा, लखनौवां हलवा-पूड़ी आदि शामिल हैं।

500 चूल्हे पर बनेगा खाना
यूपी के गोरखपुर के रहने वाले कैटरर्स को इस शादी की दावत के लिए पकवान बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को मिलाकर करीब 30 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके लिए 3 बड़े-बड़े किचन सेंटर बनाए गए हैं। जहां 500 चूल्हे पर खाना तैयार किया जाएगा। बताया गया है कि 1 लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बिहार के साथ-साथ गोरखपुर, लखनऊ, कोलकाता और झारखंड से 500 की संख्या में कारीगर बुलाए गए हैं।

दोपहर 12 बजे से शुरू होगी दावत
शहाबुद्दीन के भांजे नदीम ने बताया कि 15 नवंबर की दोपहर 12 बजे से दावत शुरू हो जाएगी। इसके बाद जब तक लोग आएंगे, तब तक चलेगी। 1 लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। खाना-बनाने का काम 14 नवंबर की शाम से ही शुरू हो गया। बताया गया कि लोग जब तक आएंगे, तब तक कारीगरों का चूल्हा जलता रहेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *