सहारा के मालिक नहीं रहे, ग्राहकों को उनका फंसा हुआ पैसा कौन देगा, सुब्रत रॉय को क्यों गाली दे रहे हैं लोग

सुब्रत रॉय नहीं रहे, लोग बोले- हमारे पैसे कौन देगा:बेटी की शादी टूटी; जिन रिश्तेदारों के पैसे लगवाए, वे गालियां दे रहे

मैं हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी करती थी। 2012 में रिटायर हुई। रिटायरमेंट के बाद पैसा मिला, उसमें से 12 लाख रुपए की सहारा इंडिया ग्रुप में एफडी करा दी। एक जानने वाले सहारा में काम करते थे, उन्होंने कहा था कि अच्छा फायदा होगा। फायदा तो नहीं हुआ, अब माथा पीट रहे हैं। एफडी मैच्योर होते-होते ये रकम 52 लाख हो गई। हाथ में एक रुपया नहीं है

यूपी के बहराइच जिले में रहने वालीं लक्ष्मी पांडेय उन 4 करोड़ लोगों में से हैं, जिन्होंने सहारा ग्रुप में इन्वेस्ट किया था। इनका पैसा अब तक फंसा है। सहारा ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा का मुंबई में मंगलवार देर रात निधन हो गया। इसके बाद ग्रुप में इन्वेस्टमेंट कर पैसे फंसा चुके छोटे-बड़े इन्वेस्टर्स की कहानियां फिर सामने आने लगीं।

28 फरवरी, 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को इन्वेस्टर्स के 24,400 करोड़ रुपए लौटाने के लिए कहा था। तब से ये केस चल ही रहा है। सहारा ग्रुप में उत्तर भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा इन्वेस्ट किया था। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, उसके 9 करोड़ इन्वेस्टर्स और कस्टमर हैं। कंपनी की नेटवर्थ करीब 2.6 लाख करोड़ है।

10 रुपए रोज जमा करने से लेकर लाखों की एफडी कराने वाले, एजेंट और ग्रुप में नौकरी करने वाले लोगों से बात की। सभी की कहानियां एक जैसी हैं। कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदे की बातें हैं। अच्छे भविष्य का भरोसा है और आखिर में ठगे जाने का एहसास है।

सुब्रत रॉय के निधन की खबर शाहिद को भी पता है। वे कहते हैं, ‘जिसे जाना था, वो तो गया। अब किस्मत में होगा, तो रुपए मिलेंगे, नहीं तो समझ लूंगा कि मेहनत का रुपया कोई लेकर चला गया।’

सुनील का नानपारा के इमामगंज चौराहे पर जनरल स्टोर है। हम उनके पास पहुंचे, तो उन्होंने ही पूछ लिया मेरे रुपए वापस मिलेंगे कि नहीं। फिर बताते हैं, ‘1991 में मैंने सहारा में रुपए लगाना शुरू किया था। बिजनेस अच्छा चलता था। सहारा का एजेंट दुकान पर आकर पैसे ले जाता था। ऐसे में हमें बैंक नहीं जाना होता था। समय बच जाता था। रोज हजार-दो हजार रुपए जमा करते थे। समझिए यही बचत थी।’

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *