मिथिला की बेटी और सहरसा की लाडली डॉक्टर रोहिणी बनी मिसेज बिहार, खिताब पर जमाया कब्जा

बिहार 1 मई 2023 : मिथिला की बेटी और सहरसा की लाडली डॉक्टर रोहिणी में मिसेज बिहार बनकर परचम लहराया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी लड़कियों को हराकर उन्होंने खिताब पर कब्जा जमा लिया है. ताजा अपडेट के अनुसार मिसेज बिहार 2023 प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी पटना स्थित एक होटल में किया गया था. बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया था. डॉक्टर रोहिणी जहां प्रतियोगिता की विजेता रही दूसरे स्थान पर स्वर्णा और तीसरे स्थान पर शिखा सिंह ने कब्जा जमाया.

बताते चलें कि ओशियन इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित मिसेज बिहार 2023 (सौंदर्य स्पर्धा) का ऑडिशन 2 बार आयोजित हुआ था। इसमें 300 महिलाओं ने आवेदन दिया, लेकिन महज 14 महिलाएं फाइनल राउंड तक पहुंची। इसमें सहरसा की डॉ रोहिणी, पटना से सोनिया गुप्ता, शिखा सिंह, कुसुम, लता कुमारी, बैंक कर्मचारी अणिमा रानी, स्वर्ण, सूची कुमारी, रमामणि स्वाति प्रिया, रूपा कुमारी, सोमिका, मुजफ्फरपुर से मधु सिंह, पिंकी रंजन, सोनिया गुप्ता और शिवन्या शामिल थीं।

विजयी होने के लिए फाइनलिस्टों को अलग-अलग चार राउंड से गुजरना पड़ा। रेट्रो, कॉकटेल, इंडियन और प्रश्न -उत्तर राउंड से होते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन आईक्यू का परिचय दिया। आत्मविश्वास से लबालब तमाम फाइनलिस्ट ने बेहतरीन परफॉर्म किया। तमाम फाइनलिस्ट महिलाओं ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और सैकड़ों दर्शकों के सामने रैंप वॉक किया।

अलग-अलग राउंड में महिलाओं ने अपनी भावनाओं को साझा किया, जिसमें प्रतिभागियों के उत्साह और कौशल ने सभी को हैरान कर दिया। जूरी मेंबर में मिसेज इंडिया मोनिका मनी, प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी, फिल्म निर्माता फरीद मलिक और अमित कुमार थे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *