चीन के साथ हुई हिं’सक झड़प में वीरगति को प्राप्त हुए सहरसा के कुंदन

Patna:पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ हुई हिंस’क झ’ड़प में श’हीद होने वाले भारतीय सैनिकों में बिहार के सहरसा का भी एक जवान शामिल है. सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कारण गांव के निवासी कुंदन यादव चीनी सैनिकों के इस हम’ले में वीरगति को प्राप्त हुए हैं. कुंदन के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव पहुंची पूरे इलाके में मायूसी छा गई.

जानकारी के मुताबिक, कुंदन 8 साल पहले 2012 में सेना में भर्ती हुए थे. वह अपने पीछे दो पुत्र और पत्नी को छोड़ गए हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि इसी महीने की 9 तारीख को उनकी घर के लोगों से फोन पर बात हुई थी. इससे पहले कुंदन फरवरी महीने में अपने दोनों बेटे का मुंडन कराने घर आए थे. बेटे की शहादत के बाद पिता को इस वीरगति पर फख्र है. कुंदन के पिता ने कहा कि मुझे अपने बेटे के शहादत पर गर्व है.

मालूम हो कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमन कुमार सिंह भी चीनी सैनिकों के हमले में वीरगति को प्राप्त हुए हैं. समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह बिहार रेजीमेंट में कार्यरत चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में शहीद हो गए हैं. अमन की शहादत की खबर परिवार वाले और ग्रामीणों को रात के लगभग 10:30 बजे मिली जब भारत चीन बॉर्डर से ही भारतीय सेना के किसी अधिकारी ने फोन करके परिजनों को यह सूचना दी. चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की खबर है. लद्दाख इलाके के पेंगॉन्ग सो में हिंसक झड़प के बाद 5 मई से ही भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध चल रहा है. 1962 के बाद ये पहला मौका है जब सैनिकों की जान गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *