बिहार के सहरसा में शराब पार्टी कर रहे थे पुलिस वाले, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी के आदेश से बेपरवाह सहरसा जिले के नवहट्टा थाने की पुलिस के द्वारा खुले आसमान के नीचे शराब पार्टी के आयोजन का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थाने की पुलिस जीप के बोनट पर पैमाना रखा हुआ है और वर्दी में पुलिस वाले शराब पी रहे हैं. शराब पार्टी का यह वीडियो 9 मिनट 49 सेकंड का है. जिसे देखने से यह साफ हो जाता है कि इस पार्टी में पुलिस के अलावा थाने के दलाल और पत्रकार भी शामिल हैं.

वायरल वीडियो कब का है यह पता नहीं चल पाया है. किंतु, यह गर्मी के दिनों का लगा है। हालांकि नवहट्टा थानाध्यक्ष परशुराम दास कहते हैं कि वीडियो करीब 10 माह पुराना है. वे इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ को दी गई है. वीडियो में नशे में अश्लील भाषा का प्रयोग खूब हो रहा है. पार्टी के दौरान ये लोग मिलकर काली कमाई और अवैध उगाही पर भी चर्चा कर रहे हैं.

हालांकि डेली बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद एसपी लिपि सिंह ने शराब पार्टी में शामिल एएसआई उदयकांत शर्मा को निलंबित करते हुए लाईन हाजिर कर दिया है. एसपी ने कहा कि मामले की जाँच कराकर सभी दोषियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी. लिपि सिंह ने एक्शन लेते हुए डीएसपी संतोष कुमार को मामले के जांच का जिम्मा दिया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *