सहरसा नगर पालिका चुनाव में बवाल, मुख्य पार्षद चुनी गई 3 बच्चों की मां, DM के पास पहुंचा मामला

SAHARSA; सहरसा नगर पालिका चुनाव को लेकर परिणाम भले आ चुके हैं लेकिन चुनाव का परिणाम आते ही बवाल मच गया. जाता है कि नगर निकाय के चुनाव में एक महिला मुख्य पार्षद बनी. अर्थात उसने चुनाव जीत लिया. शासन में उसे जीत का सर्टिफिकेट भी दे दिया, लेकिन कुछ ही देर के बाद हंगामा शुरू हो गया. चुनाव हारने वाले उम्मीदवार में मुख्य पार्षद पर आरोप लगाया कि वह तीन बच्चों की मां है और उसने प्रशासन से झूठ बोला है. आइए डिटेल में बताते हैं आपको पूरा मामला…

बिहार के सहरसा जिला में चोर बाजार नामक एक नगर पंचायत है. रूबी परवीन नामक महिला ने मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ा और 1361 वोट से विजई हुआ. नम्रता गुप्ता नामक महिला दूसरे स्थान पर रही और उन्हें 1320 मत प्राप्त हुए. इस मामले में बखेड़ा तब शुरू हो गया जब दूसरे स्थान पर रहने वाली नम्रता गुप्ता ने जिला अधिकारी को आवेदन लिखकर दर्ज करवाया. इसमें कहा गया है कि चुनाव जीतने वाली रूबी परवीन तीन बच्चों की मां है.

नियमों का हवाला देते हुए नम्रता गुप्ता कहती है कि बिहार नगर पालिका चुनाव अधिनियम के अनुसार बच्चे वाले ही चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि 3 बच्चों की मां ने चुनाव कैसे लड़ा और प्रशासन ने उन्हें कैसे विजई घोषित कर दिया.

दूसरी और जीत दर्ज करने वाली रूबी परिजन ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए कहा कि नम्रता झूठ बोल रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *