समस्तीपुर-सहरसा-सुपौल में जानिए कब-कब होगा मुखिया का चुनाव, प्रखंडवार देखिए पूरा लिस्ट

समस्तीपुर जिले में पहले चरण में चुनाव नहीं होंगे। दूसरे चरण में ताजपुर, पूसा और समस्तीपुर प्रखंड में चुनाव होंगे। तीसरे चरण में उजियारपुर और दलसिंहसराय प्रखंड में चुनाव होंगे। चौथे चरण में विभूतिपुर प्रखंड में चुनाव होंगे। पांचवें चरण में हसनपुर, रोसड़ा। छठे चरण में खानपुर, शिवाजीनगर। सातवें चरण में सरायरंजन, मोरवा आठवें चरण में पटोरी, विद्यापति नगर नवें चरण में वारिसनगर, कल्याणपुर। दसवें चरण में बिथाना, सिंघिया। 11वें चरण में मोहद्दीनगर, मोहनपुर में चुनाव होंगे।

सुपौल में दूसरे चरण में प्रतापगंज प्रखंड में होगा चुनाव

सुपौल में पहले चरण में किसी प्रखंड में चुनाव नहीं होंगे। दूसरे चरण में प्रतापगंज। तीसरे चरण में छातापुर। चौथे चरण में राघोपुर। पांचवें चरण में बसंतपुर। छठे चरण में पिपरा। सातवें चरण में त्रिवेणीगंज। आठवें चरण में सरायगढ़ भपटियाही, नवें चरण में किशनपुर। दसवें चरण में मरौना, निर्मली में और 11वें चरण में सुपौल में चुनाव होंगे।

सहरसा में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा

सहरसा जिले में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में कहरा में, तीसरे चरण में पतरघट में, चौथे चरण में सतरकटैया में, पांचवें चरण में सौर बाजार में, छठे चरण में सोनबरसा में, सातवें चरण में बनमा इटहरी में, आठवीं चरण में सिमरी बख्तियारपुर में नौवें चरण में महिषी दसवीं चरण में सलखुआ 11वीं चरण में नौहट्टा में चुनाव होंगे।

मधेपुरा में दूसरे चरण से शुरू होगा चुनाव

मधेपुरा जिले में पहले चरण में चुनाव नहीं होंगे। दूसरे चरण में मधेपुरा प्रखंड में तीसरे चरण में गम्हरिया और घैलाढ़ प्रखंड में चौथे चरण में सिंघेश्वर और शंकरपुर प्रखंड में पांचवें चरण में ग्वालपाड़ा प्रखंड में छठे चरण में कुमारखंड प्रखंड में सातवें चरण में बिहारीगंज प्रखंड में आठवें चरण में मुरलीगंज प्रखंड में नौवें चरण में उदाकिशुनगंज प्रखंड में दसवीं चरण में चौसा और पुरैनी प्रखंड में और ग्यारहवें चरण में आलमनगर प्रखंड में चुनाव होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *