अद्भुत है सहरसा के देवना गांव का वानेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सावन में उमड़ती है शिव भक्तों की भीड़

सहरसा से करीब 5 किलोमीटर दूर पश्चिम बलहापटी पंचायत स्थित देवना गांव में वानेश्वर नाथ मंदिर है। यह स्थान देवनवन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

यहां मंदिर का निर्माण कब हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है। बुजुर्ग बताते हैं कि आदि काल में यह स्थान जंगल से घिरा था। यहां वानासुर नामक राक्षस का निवास था। वानासुर राक्षस हिरणकश्यप का वंशज था। वानासुर नामक राक्षस ने ही यहां महादेव मंदिर एवं वनदेवी मंदिर की स्थापना की एवं पूजा-अर्चना हेतु एक बड़े से तालाब की खुदाई खुद की। वह महादेव का भक्त था इसलिए इस मंदिर का नाम वानेश्वरनाथ मंदिर पड़ा।

वैसे तो इस मंदिर के स्थापना की कई दंत कथाएं है। जिसमें कहा जाता है कि यह स्थान जंगल से घिरा था, चरवाहे गाय चराने जंगल जाते थे एक गाय प्रतिदिन एक स्थान पर पहुंच अपना सारा दूध गिरा देती थी। चरवाहे को यह आश्चर्य लगा उसने गांव पहुंच लोगों को बताया लोगों ने जब खुदाई की तो महादेव मिट्टी के नीचे से प्रकट हुए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *