जीत गयी शाहीन बाग़ की महिला आंदोलनकारी, अमित शाह ने कहा NPR के लिए नहीं माँगा जायेगा दस्तावेज

NPR के लिए दस्तावेज की जरूरत नहीं, किसी को नहीं बताया जाएगा संदिग्ध : अमित शाह

नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार को दिल्ली दं/गों पर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने साफ किया कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के लिए किसी नागरिक को दस्तावेज नहीं दिखाना होगा. साथ ही किसी नागरिक को सं/दिग्ध की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा. चर्चा में गृह मंत्री शाह ने विपक्षियों के सवालों के जवाब दिए. दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि 36 घंटों में दं/गों से निपटना काबिले तारीफ है.

शाह ने कहा कि दं/गे के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी नेताओं पर दं/गे भड़काने के आरोपों पर शाह ने विपक्ष को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. शाह ने बताया कि 24 फरवरी से पहले सरकार के पास सूचना आ चुकी थी कि दिल्ली हिं/सा के लिए पैसे विदेश से आए हैं. पैसे दिल्ली में बांटे गए हैं. पैसो को लेकर जांच शुरू कर दी थी.

हालांकि जांच के दौरान दिल्ली में दं/गों की शुरुआत हो गई. शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस जल्द इसकी घोषणा करेगी. शाह ने बताया कि मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. गृहमंत्री ने कहा कि इसी आधार पर मैंने कहा था कि षड्यंत्र किया गया है. शाह ने बताया कि मामले में हमने बहुत से अकाउंट पर कार्रवाई की है. शाह ने कहा कि दं/गों के लिए फंडिंग करने वालों को हम पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे.

अमित शाह ने कहा कि इ/स्लामिक स्टेट से जुड़े लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. रतनालाल और अंकित शर्मा के ह/त्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा. राज्यसभा में दिल्ली दं/गों पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जहां दं/गे होने की संभावना थी वहां भी गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस और सैन्य बलों को तैनात किया गया. सीएए को लेकर शाह ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समाज में सीएए को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की गई. जबकि सीएए को लेकर हम कई बार सफाई दे चुके हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *