मु’स्लिम परिवार के लोगों ने अपनाया हि’न्दू धर्म, शाहिस्‍ता बनी राधा, बरखा को मिला नया नाम वर्षा

शाहिस्‍ता बनी राधा, बरखा को मिला नया नाम वर्षा, मुजफ्फरनगर के दो मुस्लिम परिवार बने हिंदू, बोले- मां-बाप ने डर के चलते बदला था धर्म : यूपी के मुजफ्फरनगर के दो परिवारों को कथित तौर कई साल पहले डरा-धमका कर मुस्लिम बना दिया गया था, लेकिन अब उन्हें फिर से हिंदू धर्म में परिवर्तन करा दिया गया था। इसको लेकर इन परिवारों के सदस्यों ने खुशी जताते हुए कहा कि गरीबी और बेसहारा होने को इसके लिए मुख्य वजह बताया। इन परिवारों को इनके पुराने हिंदू नाम बदल दिए गए थे। स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज ने बताया कि मुसलमान बनाने के लिए इनके नाम भी बदल दिए थे। हिंदू धर्म में वापसी पर स्वामी ने उनके नाम फिर से हिंदू वाले रखे।

जिसका नाम शाहिस्ता था, वह अब राधा बन गई, बरखा का नया नाम वर्षा हुआ, रशीदा अब गीता, अकबर अब कृत, इकरा अब शीतल, गुल्लू अब रितिक, अहसान सचिन और हारून अब अरुण बन चुके हैं। इन लोगों ने मीडिया से कहा कि उन्हें गरीबी से मुक्ति का लालच देकर और डरा-धमकाकर हिंदू से मुसलमान बना दिया गया था।

काफी समय बाद इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर के स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तय कर लिया कि इनको हिंदू धर्म में फिर से वापसी करानी है।

स्वामी ने इन परिवारों और इनके सदस्यों से मुलाकात की और इनको इनके धर्म के बारे में जानकारी दी। हिंदू से मुस्लिम बने ये लोग जब धर्मवापसी होने के लिए तैयार हो गए तो स्वामी ने हवन पूजन और विधि विधान के साथ इनकी घरवापसी कराई और इनके नाम बदले।

इन परिवारों ने वापस हिंदू धर्म में आने पर खुशी जताते हुए कहा कि दादा-बाबा हिंदू थे, लेकिन मुस्लिम मौलानाओं ने उन्हें जबरन मुस्लिम बना दिया था। स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज ने हवन-पूजन के बाद इनके सदस्यों को गंगाजल आचमन कराकर शुद्धिकरण कराया और मंत्रोच्चारण कर हिंदू धर्म में वापस लिया। स्वामी यशवीर ने बताया कि अब तक उन्होंने विभिन्न शहरों के सैकड़ों लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *