साहो का ट्रेलर जारी, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
पटना : साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो का पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही यह समझा जा सकता है कि साहो में कितना जबर्दस्त एक्शन होगा। फिल्म में इंटरनेशनल लेवल के एक्शन सीन्स की भरमार है। यही कारण है ट्रेलर आने के साथ दर्शकों में फिल्म की चर्चा कई गुणा बढ़ गई है। साहो का ट्रेलर काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था और फिल्म में जंकी पांडे के किरदार का पोस्टर आउट हुआ था। ऐसे में साहो के ट्रेलर का तड़का इस फिल्म की कहानी और अभिनय को बयान कर रहा है। फिल्म चार भाषाओं में रिलीज होने वाली है। हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम में फिल्म रिलीज होगी। इन भाषाओं में फिल्म को ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। वहीं फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और महेश मंजरेकर दमदार कैरेक्टर में नजर आएंगे। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी।
बाहुबली के बाद साहो में नजर आएंगे प्रभास : फिल्म बाहुबली 2 के रिलीज के बाद प्रभास ने कोई फिल्म नहीं की है। बाहुबली 2 के रिलीज होने के चंद हफ्तों बाद से ही फिल्म साहो को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। इस फिल्म में प्रभास के होने की खबर पक्की होने के बाद काफी समय तक फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे थे। बाद में श्रद्धा कपूर का नाम फाइनल हुआ था। कई ऐसी भी चर्चाएं हो रही थी कि बाहुबली के नाम साउथ का सुपरस्टार प्रभास शादी करने जा रहा है। उनकी शादी बाहुबली फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी होने की भी खबर सामने आ रही थी। लेकिन इन सब कयासों के बाद फाइनली प्रभास अपने फैंस का दोगुना इंटरटेंमेंट करने को तैयार हैं।