स्टेशन पर गाने वाली रानू को सलमान ने दबंग 3 में गाने का दिया मौका, हिमेश पहले ही अपनी फिल्म के लिए गवा चुके हैं गाना

पटना : कोलकाता में रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर मिलने वाले पैसे से पेट भरने वाली रानू मंडल की किस्मत रातोंरात बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल रानू मंडल की गीत को सुनने के बाद सलमान खान ने हिमेश रेशमिया से महिला को बॉलीवुड में ब्रेक देने को कहा, जिसके बाद तो उक्त महिला की जिंदगी ही बदल गई। हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग फिल्म में तेरी मेरी कहानी गाना गवाया। इसके लिए रानू मंडल कोई पैसे नहीं ले रहीं थीं, लेकिन हिमेश रेशमिया ने उन्हें 6-7 लाख रुपए दिए। वहीं सलमान खान ने मुंबई में रानू को आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया है। इसके अलावा सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में एक गाना गाने का मौका रानू को दिया है। जल्द ही रानू दबंग 3 के इस सॉन्ग को शूट करेंगी।

पैसे आने और फेमस होने पर रानू की बेटी भी आई सामने : बताया जाता है कि जब रानू मंडल के पति की मौत हो गई और पैसे की तंगी से जूझ रही थी तो उनकी बेटी भी उनका साथ छोड़कर चली गई। रानू की बेटी शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। रानू की किस्मत चमकने के बाद उनकी बेटी सामने आई और अपनी मां को अपनाने की बात कहने लगी। जबकि इससे पहले उनकी बेटी कई साल से अपनी से अलग रह रही थी। बताया जाता है कि रानू की बेटी को उसका पति तालाब दे चुका है और वह एक किराने की दुकान चलाकर अपना और अपने बच्चे का भरण-पोषण करती है।

जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है से मिली पहचान : बता दें कि मशहूर गीतकार संतोष आनंद द्वारा लिखी गई गीत जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है गाने को गाने से रानू मंडल को पहचान मिली। कोलकाता के एक स्टेशन पर रानू यह गीत गा रही थीं, जिसका एक शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर रानू की आवाज की तुलना लता मंगेश्कर से होने लगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *