अभी-अभी : बिहार के डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, CM नीतीश ने 23 हजार रुपये बढ़ाया मानदेय

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. हाल ही में एक सप्ताह से अधिक समय तक हड़ताल पर रहे बिहार के हजारों जूनियर डॉक्टरों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि नीतीश सरकार ने उनका मानदेय बढ़ा दिया है. बिहार सरकार के अपर सचिव कौशल किशोर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों मिलने वाले मानदेय में 23 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल टूटने के 11 दिन बाद नीतीश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. हम आपको बता दें कि जूनियर डॉक्टरों में मानदेय को लेकर भारी आक्रोश था जिसे लेकर वह 23 दिसंबर को हड़ताल पर चले गए थे. राज्य सरकार के अपर सचिव कौशल किशोर ने जारी आदेश में कहा है कि विभागीय संकल्प सं 0-524 ( 1 ) 09.05.2017 द्वारा पी जी में अध्ययनरत छात्रों के मानदेय का निर्धारण किया गया था. इस संकल्प द्वारा पीजी छात्रों के मानदेय का निर्धारण 3 साल पर किए जाने का प्रावधान बनाया गया था. इसी क्रम में राज्य के चिकित्सा/डेन्टल महाविद्यालय के पीजी में अध्ययनरत छात्रों के मानदेय 1 जनवरी 2020 से बढ़ाया जाता है.

सरकार के अपर सचिव कौशल किशोर ने आदेश में कहा है कि 1 जनवरी 2020 से मानदेय की राशि फर्स्ट ईयर के पीजी छात्रों के लिए 68,545 रुपए दी जाएगी, इन्हें अब तक 50 हजार रुपये मिलते थे. सेकंड ईयर के पीजी छात्रों के लिए 75,399 रुपए दिए जायेंगे, इनलोगों को अब तक सरकार 55 हजार रुपये दे रही थी. फाइनल ईयर के पीजी छात्रों के लिए 82,938 रुपए हर महीने छात्रवृत्ति के रूप में दिए जायेंगे. इन्हें सरकार 60 हजार रुपए हर महीने दे रही थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *