गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर दिखा बिहार के मिथिला का सामा चकेबा, देखिए मनमोहक फोटोज

PATNA-गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर दिखा बिहार के मिथिला का सामा चकेबा, देखिए मनमोहक फोटोज : 26 जनवरी 2022 बिहार के मिथिला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रहा। राजपथ पर भाई—बहन का लोक पर्व सामा चकेबा की मनमोहक झांकी देख लोग झूम उठे। बिहार सरकार की ओर से कला संस्कृति मंत्रालय ने किलकारी को इस झांकी का जिम्मा सौंपा था। आइए देखते हैं सुंदर—सुंदर तस्वीर और जानते हैं क्या क्या है सामा चकेबा

लोक परंपरा का उत्सव है सामा चकेबा
सामा-चकेबा त्योहार में महिलाएं सात दिनों तक सामा-चकेबा, चुगला और दूसरी मूर्तियां बनाकर उन्हें पूजती हैं. लोक गीत गाती हैं और परंपरानुसार लोकमानस में प्रचलित सामा-चकेबा की कहानियां कहती हैं. त्योहार के अंतिम दिन यानि कार्तिक पूर्णिमा की रात में सामा को प्रतीकात्मक रूप से ससुराल विदा किया जाता है. पास के किसी खाली खेत में मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. जिस तरह एक बेटी को ससुराल विदा करते समय उसके साथ नया जीवन शुरू करने हेतु आवश्यक वस्तुएं दी जाती हैं, उसी तरह से विसर्जन के समय सामा के साथ खाने-पीने की चीजें, कपड़े, बिछावन और दूसरी आवश्यक वस्तुएं दी जाती हैं. महिलाएं विदाई के गीत गाती हैं, जिसे समदाओन कहते हैं.

हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी के मौके पर मनमोहक झांकियां देखने को मिलीं. उत्तराखंड स्थित हेमकुंठ साहिब की झांकी देखने लायक थी, जिसमें डोबरा चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को भी दिखाया गया.इतना ही नहीं यूपी की एक विशेष झांकी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी लोगों को करवाए. इस दौरान राजपथ पर बैठे लोग इस झांकी को देख मंत्रमुग्ध हो गए. साथ ही करोड़ों लोगों ने टीवी पर इसका लुत्फ उठाया.

हरियाणा का झांकी में खेलों को सबसे ऊपर दिखाया गया. क्योंकि हर बार खेलों में हरियाणा नंबर वन रहा है. हरियाणा की झांकी का थीम ‘खेल में नंबर वन’ था. इसमें हरियाणा के कुछ बड़े खिलाड़ी भी नजर आए. गणतंत्र दिवस की इस परेड में मेघालय की भी खूबसूरत झांकी दिखाई गई. इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया. इसी तरह खूबसूरत और भव्य दिखने वाली इन झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया और राजपथ को अपने रंगों से भर दिया. लोगों को लग रहा था कि वो पूरे भारत की सैर एक ही जगह बैठकर कर रहे हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *