आंख से दिव्यांग है समस्तीपुर की बेटी मिथिला की लाड़ली अंजलि, UPSC परीक्षा पास कर बन गई IAS

आंख से दिव्यांग समस्तीपुर की अंजलि को मिली 450वीं रैक : समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड की अंजलि शर्मा को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है। उसे देशभर में 450वीं रैंक मिली है। मोरवा प्रखंड की सहारनपुर पश्चिमी पंचायत के व्यासपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास शर्मा भगत की पोती और अशोक शर्मा की पुत्री अंजलि ने बताया कि समाजशास्त्रत्त् विषय से प्रथम प्रयास में ही उसे यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है।

इससे पहले उसने बीपीएसी की परीक्षा पास की थी। इसके बाद आरडीओ के पद पर उसकी तैनाती हुई थी। उसकी प्रारंभिक व स्नातक स्तर तक की शिक्षा सिक्किम में हुई है। उसके पिता वहां लकड़ी के कारोबार करने वाली कंपनी में मजदूरी करते हैं। मोरवा स्थित घर पर चाचा सुरेश शर्मा व दादी रहती हैं। उसकी सफलता से घर के लोगों के साथ साथ पूरे प्रखंड में हर्ष है। आंख की रोशनी कम होने के बावजूद पढ़ाई के प्रति समर्पित थी। इसके कारण उसे सफलता मिली।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *