समस्तीपुर रेल मंडल का बड़ा फैसला, आठ ट्रेन कैंसिल, 30 ट्रेनों का बदला रास्ता

समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली अधिकांश ट्रेनों को जहां एक ओर रद्द कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. चल रही खबरों के अनुसार 19 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर के बीच इन ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा. 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं 30 से अधिक ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।

रद्द होने वाली ट्रेन

05209 रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल 23 से 27 दिसंबर तक

05210 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक

05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल 24 दिसंबर से 27दिसंबर तक

05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 22 दिसंबर से 27दिसंबर तक

05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल 22दिसंबर से 27दिसंबर तक

05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 25दिसंबर से 28दिसंबर तक

05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 22दिसंबर से 27दिसंबर तक

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

23.12.2022 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी

26.12.2022 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलेगी

21.12.2022 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी

24.12.2022 से 27.12.2022 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सिकटा -नरकटियागंज चलेगी

24.12.2022 से 27.12.2022 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी

23.12.2022 से 27.12.2022 13022 रक्सौल -हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी

25.12.2022 एवं 27.12.2022 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी

23.12.2022 एवं 25.12.2022 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी

26.12.202215705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्स वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर चलेगी

23.12.202215706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्स. वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *