समस्तीपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, 26 अप्रैल को दिल्ली से ट्रक से आया था गांव

समस्तीपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, 26 अप्रैल को दिल्ली से ट्रक से आया था गांव, विद्यापातिनगर के बाल कृष्णापुर मरवा गांव का था रहने वाला

जिले में सोमवार को काेरोना का पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। कोराेना पॉजिटिव पाए गए युवक को तत्काल शहर के एक होटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा युवक के पारिवारिक सदस्यों को भी क्वारेंटाइन कर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। डीएम शशांक शुंभकर ने बताया कि बाल कृष्णापुर मरवा गांव के अलावा तीन किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। युवक दिल्ली से कुछ साथियों के साथ एक ट्रक पर सवार होकर 26 अप्रैल विद्यापतिनगर पहुंच गया। 27 अप्रैल को युवक को दलसिंहसराय के एएनएम स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर रखा गया था।

गांव आने के बाद कई लोगों से मिला था युवक : बताया गया है कि युवक दिल्ली से लौटने के बाद गांव में पारिवारिक सदस्यों के अलावा और भी कई लोगों से मिला था। विद्यापतिनगर की बीडीओ प्रकृति नयनम बतातीं हैं कि युवक के परिवार में 15-20 लोग हैं। सभी लोगों को क्वारेंटाइन का उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी। बाल कृष्णापुर मरवा गांव के युवक का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देर शाम जिला प्रशासन बाल कृष्णापुर मरवा गांव के अलावा तीन किलाेमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *