सफाईकर्मी ने अफसर को लगाया तमाचा, समस्तीपुर में 4 महीने से वेतन नहीं मिला तो जड़ा थप्पड़

4 महीने से वेतन नहीं मिला तो जड़ा थप्पड़ : समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद का मामला, नाराज सफाईकर्मी ने अफसर को लगाया तमाचा : समस्तीपुर जिले की रोसड़ा नगर परिषद में वेतन नहीं मिलने से नाराज एक सफाईकर्मी ने कुर्सी पर बैठे अफसर को थप्पड़ जड़ दिया। एक व्यक्ति के मोबाइल में थप्पड़ मारने की घटना कैद हो गई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपने चेंबर में बैठे कार्यपालक पदाधिकारी (EO) जयचंद अकेला को बातचीत के दौरान एक सफाईकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हुई इस घटना के बाद अफसर व वहां पर मौजूद कर्मचारी स्तब्ध रह गए। कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची रोसड़ा थाना पुलिस नाराज सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास करती रही।

दशहरे पर भी सफाईकर्मियों ने की थी हड़ताल

दशहरे के दौरान भी वेतन के लिए सफाईकर्मी हड़ताल पर गए थे। वार्ता के बाद लोगों ने हड़ताल तोड़ी और समझौता हुआ था कि काम के बदले प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा। एक सप्ताह के बाद भी कर्मियों को भुगतान नहीं मिला। इससे नाराज होकर सफाईकर्मियों ने काम ठप कर दिया। दिन भर इन्हें मनाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला और सफाईकर्मियों के बीच सुलह की कोशिश की गई। बिना भुगतान लिए सफाईकर्मी काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं हुए। समझाइश के दौरान दो सफाईकर्मियों ने EO के ऑफिस में जाकर अपना वेतन देने आदि मुद्दे पर बातचीत शुरू की। बातचीत के क्रम में ही अफसर की बात से अचानक एक सफाई कर्मी गुस्से में आ गया और कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया।

20 महीने से पीएफ बाकी

थप्पड़ मारने वाला सफाईकर्मी रामसेवक राम का कहना है कि- ‘चार महीने हो गए। 4 महीने में 10 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया गया है। वह एडवांस दिया है तो गाली बक रहा है कि तुमको हम ऐसे करेंगे तो वैसे करेंगे। 20 महीने से पीएफ का पैसा बाकी है और 4 महीना से वेतन नहीं मिला है। 10 हजार एडवांस मिला था तो दुर्गा पूजा में काम किए हैं। वहीं, रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि यह घटना गैर कानूनी है। किसी भी मसले का हल बातचीत से ही निकलता है। इस मामले की जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *