समस्तीपुर से फरार प्रेमी युगल सहरसा में चढ़े पुलिस के हत्थे, कोर्ट में दोनों ने कर ली थी शादी

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गत दिनों फरार हुए एक प्रेमी युगल को सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के अफजलपुर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया है। प्रेमी युवक मुंगेर जिले का रहने वाला है जबकि युवती समस्तीपुर जिले की रहने वाली है।

बनमा ईटहरी ओपी के प्रभारी ओपीध्यक्ष ललन शर्मा ने बताया कि ओपी क्षेत्र के अफजलपुर गांव से रविवार की शाम सूचना मिली कि गांव में एक प्रेमी युगल बाहर कहीं से आकर ठहरा हुआ है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। जिसकी सूचना मिलते ही प्रेमी युगल को पकड़ कर ओपी ले आया गया। जिसके बाद पूछताछ की गई।

पूछताछ क्रम में लड़का अपना नाम आनंद कुमार बताया जबकि पिता का नाम स्व. अरूण कुमार पासवान बताया। वहीं घर का पता मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मोर्चा जमालपुर बताया है। वहीं लड़की समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बतायी गयी है।

गिरफ्तार लड़का आनंद कुमार अपने बहनोई के घर ओपी क्षेत्र के अफजलपुर गांव अनिल पासवान के यहां लड़की के साथ आया हुआ था। लड़का ने पुलिस को बताया कि हम दोनो एक-दूसरे को वर्षो से ही प्रेम करते हैं। भागने के बाद 3 सितम्बर को सहरसा कोर्ट में हम दोनो ने शादी कर लिया है।

वहीं ओपीध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी युगल से पूछताछ करने के बाद संबंधित थाना से संपर्क किया गया, जिसके बाद पता चला कि लड़की के पिता ने समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना में अपने पुत्री की बरामदगी हेतु प्राथमिकी दर्ज कराया है। जो कि थाना में कांड संख्या 366/21 दिनांक 5/9/21 को दर्ज है। गिरफ्तार प्रेमी युगल को संबंधित थाना के पुलिस को सोमवार को सुपूर्द कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *