समस्तीपुर की श्रेया को सलाम, बाढ़ पीड़ितों की खातिर फोड़ा गुल्लक, 11000 रुपए लेकर पहुंची पटना

यह बेटी सिद्धि श्रेया है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है। पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है। अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है। बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!

बिहार की राजधानी पटना (Patna) समेत सूबे के कई इलाके बाढ़ में अभी भी डूबे हैं. विपदा की घड़ी में लोग अपने हिसाब से पीड़ित परिवारों (Victim Family) की मदद कर रहे हैं. कोई चैरिटी (Charity) तो कोई कैश और खाने-पीने का सामान लेकर बाढ़ से घिरे लोगों के बीच जा रहा है. मददगारों की इस कड़ी में नौ साल की बच्ची सिद्धि श्रेया का नाम जुड़ गया है. सौम्या का हौसला और जज्बा समाज के लिए एक नजीर बन चुकी है. इस बच्ची ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी छोटी सी बचत यानी गुल्लक (Piggy Bank) को फोड़ दिया और जमा पैसे को लेकर पटना आ पहुंची.

सौम्या ने बाढ़ से घिरे लोगों की मदद के लिए अपने जमा किए 11 हजार रुपए दे दिए. इस काम के लिए वो समस्तीपुर से चल कर पटना में पूर्व सांसद पप्पू यादव के पास पहुंची और उनको पैसे सौंपे. पप्पू यादव ने सिद्धि श्रेया की फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और उसका आभार जताया है.

पप्पू ने लिखा, यह बेटी सिद्धि श्रेया है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है. पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है. अपना गुल्लक फोड़ 11,000 रुपया दिया है. बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!

यह बेटी सिद्धि श्रेया है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है। पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है। अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है। बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *