31 मार्च तक बुधवार काे रद्द रहेगी संपूर्ण क्रांति, काेहरे के कारण रद्द ट्रेनाें का शिड्यूल बढ़ा

PATNA ; कोहरे के कारण 16 दिसंबर से कुछ ट्रेनाें काे रद्द, जबकि कई के परिचालन के दिनाें में कमी की गर्इ थी। उन ट्रेनाें का परिवर्तित शिड्यूल अब 31 मार्च तक लागू रहेगा। इसके तहत संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी अप में बुधवार अाैर डाउन में गुरुवार काे 31 मार्च तक रद्द रहेगी। रद्द ट्रेनाें में 13345 वाराणसी-सिंगरौली, 23345 चोपन-शक्तिनगर, 13346 सिंगरौली-वाराणसी अाैर 23346 शक्तिनगर-चोपन एक्सप्रेस शामिल हैं।

परिचालन के दिनों में कमी करके चलार्इ जाने वाली ट्रेनें : 12023 हावड़ा-पटना, 12024 पटना-हावड़ा, 12365 पटना-रांची, 12366 रांची-पटना, 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली, 12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर, 12397 गया-नई दिल्ली, 12398 नई दिल्ली-गया, 12561 जयनगर-नई दिल्ली, 12562 नई दिल्ली-जयनगर, 13239 पटना-कोटा, 13240 कोटा-पटना, 15203 बरौनी-लखनऊ, 15204 लखनऊ-बरौनी, 15211 दरभंगा-अमृतसर, 15212 अमृतसर-दरभंगा, 13307 धनबाद-फिरोजपुर,

13308 फिरोजपुर-धनबाद, 15273 रक्सौल-आनंद विहार, 15274 आनंद विहार-रक्सौल, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, 13257 दानापुर-आनंद विहार अाैर 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *