बिहार के बेगूसराय में हम बनाएंगे यूनिवर्सिटी, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान

बेगूसराय 3 मई 2023, बीजेपी की सरकार बनी तो बेगूसराय में बनेगी यूनिवर्सिटी : बेगूसराय के लोग कई सालों से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं. यहां के लोगों ने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन तक सौंपा है. अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो यहां दिनकर के नाम पर हम विश्वविद्यालय खोलेंगे. बिहार सरकार को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए इस प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दे रही है. जात के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है और समाज में भ्रम पैदा किया जा रहा है.

सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा बेगूसराय पहुंचे हुए थे। वे दिनकर भवन में बीजेपी की ओर से आयारेजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष जाति उन्माद फैलाकर राजनीति करना चाहती है। आरक्षण के नाम पर बीजेपी को बदनाम किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि जब मंडल कमीशन की सिफारिश लागू हुई तो उस समय केंद्र में बीपी सिंह सरकार को बीजेपी का समर्थन मिला हुआ था। बिहार में जब बीजेपी के समर्थन से एनडीए की सरकार बनी तो अति पिछड़ों को आरक्षण दिया गया। इसके बाद मोदी सरकार में गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया गया।

अपराधियों से कोई समझौता नहीं होगा सम्राट चौधरी ने आनंदमोहन का नाम लिये बिना बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपराधियों को जेल से छोड़ा जा रहा है। बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उनसे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में सांप्रदायिक हिंसा में जानबूझकर बीजेपी के लोगों को फंसाया जा रहा है.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *