नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ CM उम्मीदवार होंगे सम्राट चौधरी, मोदी अमित शाह ने बनाया प्रदेश अध्यक्ष

पटना 23 मार्च 2023 : नाम सम्राट चौधरी, पिता का नाम शकुनी चौधरी… वर्तमान समय की बात की जाए तो अभी वे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष है. इसी बीच मोदी अमित शाह के सुझाव पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. आदेश तत्काल से लागू हो चुका है. अब तक बिहार के सांसद संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हुआ करते थे. सम्राट चौधरी का राजद और जदयू से पुराना नाता रहा है. सवाल उठता है कि बीजेपी ने ऐसे नेता पर भरोसा क्यों किया जिसका संबंध राजद और जदयू से पुराना रहा हो. जानकारों की मानें तो सम्राट चौधरी का भगवा रूप बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को काफी पसंद आया है. अभी कुछ दिन पहले की ही बात है सम्राट चौधरी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कसम खाया है कि जब तक नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से नहीं उतार देता तब तक अपने माथे पर से गमछा वाली पगड़ी नहीं उतारूंगा.

राजनीतिक जानकारों की माने तो सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर बीजेपी ने साफ संदेश दे दिया है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सम्राट चौधरी सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. जिस तरह से पहले यूपी में योगी जैसे नेता को सीएम प्रोजेक्ट किया गया उससे संभावना बन रही है कि सम्राट चौधरी को बीजेपी द्वारा भविष्य में सीएम प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा जा सकता है.

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा है कि कहा कि 2024 में हम 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर सरकार बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ रखना और पार्टी को मजबूत करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। वहीँ उन्होंने उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद भी दिया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई चुनौती नहीं है। नीतीश कुमार जैसा विरोधी हो तो जीत तय है इसकी गारंटी है। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैं जेल में रहा हूँ, लाठियां भी खाई है। आगे उन्होंने बताया कि बीजेपी में हजारो लोग हैं जो नीतीश कुमार से अच्छे मुख्यमंत्री होंगे इसकी गारंटी मैं देता हूँ। बीजेपी का एक मंडल अध्यक्ष भी यदि मुख्यमंत्री का प्रत्याशी होगा तो वो नीतीश कुमार से बेहतर CM होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *