समुद्री जंग की तैयारी में जुटा अमेरिका, ट्रायल बम विस्‍फोट से समुद्र में 3.9 तीव्रता का भूकंप, चिंतित हुए चीन और रूस

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका और चीन के तनाव के मध्‍य अमेर‍िकी नौसेना दुनिया के सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस गोल्‍ड के पास तीसरी बार बड़ा विस्‍फोट किया है। यह धमाका इतना जबरदस्‍त था कि समुद्र के आस-पास का इलाका हिल गया। समुद्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। आखिर अमेरिकी नौसेना ने तीसरी बार इतना बड़ा विस्‍फोट क्‍यों किया। इस धमाके के पीछे अमेरिका क्‍या मकसद है। धमाके की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार समुद्र में 3.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

प्रो. हर्ष पंत का कहना है कि यह विस्‍फोट अमेरिका के समुद्री जंग की तैयारी का एक प्रस्‍तुतिकरण है। उन्‍होंने कहा कि ज‍िस तरह से दक्षिण चीन सागर और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन अपने प्रभुत्‍व का प्रयास कर रहा है। काला सागर में रूस से चुनौती मिल रही है। ऐसे में अमेरिका का यह कदम प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष चीन और रूस के समक्ष अपनी नौसेना की शक्ति का प्रदर्शन है। अमेरिका इस तरह के परीक्षण करके चीन और रूस पर समान रूप से दबाव बना रहा है। अमेरिकी नौसेना के इस शक्ति प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि यदि उसके समुद्री हितों में कहीं भी कोई रोड़ा बनता है तो उसे अमेरिका के इन बड़े विस्‍फोटों से गुजरना होगा।

धमाके से पैदा हुई शॉक के कारण 333 मीटर लंबा और 1 लाख टन डिस्प्लेसमेंट वाला यह एयरक्राफ्ट कैरियर बुरी तरह से कांपने लगा। यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के पास कुल तीन शॉक ट्रायल किए गए हैं। अमेरिकी नौसेना इस एयरक्राफ्ट करियर के युद्धक क्षमताओं की जांच की जा रही है। प्रत्येक विस्फोट पहले वाले से कम दूरी पर किया गया है। इसके बाद नौसैनिक पूरे एयरक्राफ्ट कैरियर के हर उपकरणों की जांच की जा रही है। बता दें कि युद्ध के दौरान दुश्मन के हमलों से बचने के लिए ऐसे परीक्षणों का आयोजन कर अपनी ताकत की जांच की जाती है।

इस दौरान एयरक्राफ्ट कैरियर से कुछ सौ मीटर की दूरी पर 40000 पाउंड (18000 किलोग्राम) के बम का विस्फोट करवाया गया। अमेरिकी नौसेना ने बताया कि उसका तीसरा विस्फोट फ्लोरिडा के पास सेंट ऑगस्टीन बीच के पास किया गया। विस्फोट के कारण जहाज पर कोई हताहत नहीं हुआ और मामूली मेंटीनेंस के बाद शॉक से पैदा हुई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। यूएसएस गेराल्ड ऑर फोर्ड के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि इसने अनुमान से कम नुकसान किया।

फरवरी में यूएसएस गेराल्ड ऑर फोर्ड की कमान संभालने वाले कैप्टन पॉल लैंजिलोट्टा ने कहा जो कुछ भी मुझे अभी तक रिपोर्ट किया गया है उसके अनुसार करियर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। हम इसे जल्द से जल्द दूर कर लेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास कुछ चीजें टूट गईं, और हम उन्हें ठीक कर देंगे। इसके प्रोग्राम एक्जिक्यूटिव ऑफिसर रियर एडमिरल जिम डाउनी ने कहा कि नौसेना ने अनुमान जताया था कि इस विस्फोट से हमें भारी नुकसान होगा और लाइव विस्फोटों के बाद और अधिक काम की आवश्यकता होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *